संत जेवियर्स कॉलेज में हिंदी सह शिक्षक दिवस मना

संत जेवियर्स कॉलेज में हिंदी सह शिक्षक दिवस मना

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2025 10:09 PM

सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को पास्टर सेंटर, पुरनापानी में संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस सह हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. कार्यक्रम में प्रार्थना गीत, प्रार्थना नृत्य स्वागत गान, अभिनंदन पत्र वाचन और अन्य तरह के सृजनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सेमेस्टर पांच के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. छात्रा अलिशा ने अभिनंदन पत्र पढ़ा. छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविता पाठ, गायन और एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर जयंत कुमार कश्यप ने कहा कि हिंदी भाषा नहीं होती तो भारत में स्वाधीनता की लड़ाई भी नहीं होती. यह पूरे देश वासियों की संवेदना की भाषा है. भारत के शत-प्रतिशत लोग हिंदी समझते व बोलते हैं. हम सभी हिंदी को मन से अपना राष्ट्रीय एकता को मजबूत करें. शिक्षक दिवस के बारे में डाॅ कश्यप ने कहा गुरु हमारे जीवन के अंधकार को दूर कर हमें प्रगति के पथ पर ले जाते है. असिस्टेंट प्रो सीमा खेस ने कहा शिक्षा और भाषा दोनों ही जीवन को दिशा देने वाले साधन है. शिक्षक ज्ञान देते हैं और भाषा उस ज्ञान को सहजता से व्यक्त करने और समाज से जोड़ने की शक्ति देती है. प्रो डाॅ सुनील केरकेट्टा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है