स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया
By Prabhat Khabar News Desk |
November 11, 2025 9:38 PM
...
बानो. एलिस शैक्षणिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से केतुंगाधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में एलिस संस्थान के निदेशक बिमल कुमार व विद्यालय के प्राचार्य सुकरा केरकेट्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. निदेशक बिमल कुमार ने बच्चों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन खेलकूद, व्यायाम समेत अन्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सुबह उठते शौचालय जाने की आदत हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है. मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते हुए उन्होंने बच्चों को लूडो, शतरंज जैसे मस्तिष्क-विकास खेल खेलने की सलाह दी. बिमल कुमार ने कहा हमारा दिमाग हमारा सबसे कीमती उपकरण है, जिसे स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की बीमारी या परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज अवश्य करायें. कार्यक्रम में उन्होंने समाज में बढ़ रही आत्महत्या जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों को किसी तरह की मानसिक परेशानी हो, तो अपने माता-पिता या शिक्षकों से अवश्य साझा करें. प्राचार्य सुकरा केरकेट्टा ने भी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम में आचार्य बंधनू केरकेट्टा, रेणु गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, शकुंतला, अंजली कुमारी, प्रेमलता, कमलेश महतो, रेखा तिर्की आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है