पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी ध्यान दें बच्चियां : विधायक

संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:57 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत अन्ना बालिका मवि में शिक्षक-अभिभावक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विशिष्ट अतिथि के रूप में 15 सूत्री जिला कार्यक्रम सदस्य सह अल्पसंख्यक समुदाय जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, मुखिया जिरेन मड़की, उपमुखिया निलय प्रेम तिर्की, शिक्षक नकुल सिंह, बीआरसी प्रतिनिधि रेणु तिग्गा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मरियम बडिंग, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य जोसेफ सोरेंग, अनिल सोरेंग, सुनील बा, कर्मला बडिंग, निलाय बागे उपस्थित थे. मौके पर सामूहिक विनती प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर विद्यालय की टॉपर छात्राओं और उनके अभिभावकों को मेडल, प्रमाण पत्र व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्राओं में यूकेजी की असरीता कंडुलना व रसिता सिंदुरिया, कक्षा एक की स्मृति समद व अमृता कुमारी, कक्षा दो की आनंदित बरला व सृष्टि समद, कक्षा तीन की अनिशा केरकेट्टा व ममता कुमारी, कक्षा चार की स्वीटी केरकेट्टा व सुशीला सुरीन, कक्षा पांच की स्नेहा लुगून व आस्था डांग, कक्षा छह की सोनाक्षी कुमारी व सृष्टि होरो शामिल हैं. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक का आयोजन एक सराहनीय पहल है. उन्होंने छात्राओं से मन लगा कर पढ़ाई करने, माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करने तथा खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने की बात कही. कहा कि विद्यालय के शिक्षक बच्चियों को बेहतर शिक्षा दें. उन्होंने बच्चियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने को कहा. प्रधानाध्यापिका सिस्टर रेशमा डुंगडुंग ने विद्यालय में किये गये कार्यों, शैक्षणिक गतिविधियों व विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों के सहयोग व सकारात्मक सोच के लिए आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है