मिर्च की खेती कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही देवंती देवी
मिर्च की खेती कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही देवंती देवी
By Prabhat Khabar News Desk |
May 11, 2025 10:52 PM
...
सिमडेगा. केरसई प्रखंड के बासेन बथानटोली निवासी सत्यनारायण दास की पत्नी मिर्च की खेती कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बना रही है. वह पूर्व में एक गृहिणी थी और घर के काम में ही समय बिताती थी. वर्ष 2017 में अंजली आजीविका स्वयं समूह का गठन किया गया, जिसमें वह समूह में सदस्य के रूप में जुड़ी. उससे जुड़ने के बाद बाद समूह की बैठकों में लगातार भाग लेती थी. इस दौरान 2022 में जेएसएलपीएस के तरफ से एफटीसी के नेतृत्व में कृषि मित्र एवं गांव के किसान द्वारा मिर्च की खेती प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद वर्ष 2022 में उन्होंने 20 डिसमिल में मिर्च की खेती की, जिससे उन्हें मुनाफा हुआ. इससे प्रेरित होकर प्रतिवर्ष यह मिर्च की खेती ही करने लगी. अधिक मुनाफा मिलने से प्रेरित होकर वर्ष 2025 में अंजली आजीविका स्वयं सहायता समूह से 50 हजार रुपये का ऋण लेकर इस वर्ष जनवरी माह में एक एकड़ में मिर्च की खेती की. अपनी उपज को लोकल बाजार के अलावा और दूसरे राज्य में भी थोक के माध्यम से बिक्री कर रही है. ओड़िशा व छत्तीसगढ़ राज्य में भी अब मिर्च 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक्री कर रही हैं. अभी तक 45 हजार रुपये का मुनाफा कर चुकी हैं. इस वर्ष एक लाख, 20 हजार रपपये मुनाफा होने की उम्मीद है. जेएसएलपीएस के माध्यम से समूह में जुड़ कर और उनके मार्गदर्शन से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है