मजदूरों के शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : अध्यक्ष

नगर परिषद कार्यालय के समाप मांगों को लेकर मजदूरों ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2025 9:41 PM

सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के समाप झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वावधान में मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर मौजूद झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, खुशी राम कुमार, महावीर बड़ाइक, रामजी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में शामिल रेजा, कुली व राज मिस्त्रियों ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मजदूरों को शोषण हो रहा है. मजदूरों के शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में जितनी भी विकास योजनाएं चलायी जा रही हैं, सभी में मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है. मजदूरों को 250 रुपये लेकर 300 रुपये तक मजदूरी भुगतान किया जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर इससे अधिक है. श्री सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गयी है किंतु इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. परिणाम स्वरूप ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है. प्रशासनिक पदाधिकारी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते. उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए सभी मजदूरों को एकजुटता को परिचय देते हुए आगे आना होगा तथा अधिकार को लेकर संघर्ष करना होगा. कहा कि मजदूर अपने अधिकार को समझें और संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. मौके पर खुशी राम कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में कुरबान खान, शेख अली, अनिता देवी, रामलखन प्रसाद, रानु कुमार, प्रेम सिंह, चिंतामणि सिंह, अघनू लोहरा, मसरूद्दीन खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है