आजाद समाज पार्टी जिला समिति का विस्तार
आजाद समाज पार्टी जिला समिति का विस्तार
सिमडेगा. जयप्रकाश उद्यान में आजाद समाज पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जिला समिति का विस्तार किया गया. इसमें शफी अंसारी, एहसान आलम, जेम्स डुंगडुंग, जीतेंद्र नायक, राहुल सोरेंग को उपाध्यक्ष, वसीम अकरम, आसिफ अंसारी, रफीक कादरी, समीर लकड़ा, कृष्णा मांझी को महासचिव, ओलेम डुंगडुंग को सचिव, जियाउल अंसारी, जॉन लकड़ा को उपसचिव, सालेन लकड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा मोहम्मद रफी, बिलोकन खेस, प्रेमसुख खेस, रमीज रजा, फैयाज अंसारी, मोहम्मद मुजस्सम, शाहबाज आलम, वसीम अंसारी, अमित डुंगडुंग, संजय तिर्की, विशाल बाड़ा, सीमा कुमारी को सदस्य बनाया गया.
महिला आरक्षी को किया गया सम्मानित
सिमडेगा. जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य परायणता व सकारात्मक सोच रखने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार की शुरुआत की गयी है. इस कड़ी में मंगलवार को एससी/एसटी थाना में प्रतिनियुक्त महिला आरक्षी अरुणा खाखा (बैज संख्या-740) को माह अगस्त 2025 के तृतीय सप्ताह के पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एसपी एम अर्शी ने उन्हें यह सम्मान दिया. मौके पर एसडीपीओ बैजू उरांव, मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह मौजूद रहे. महिला आरक्षी अरुणा खाखा अपने दायित्वों का निर्वहन सदैव लगन व कुशलता के साथ करती रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
