कार्डधारियों का केवाइसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें : डीएसओ

कार्डधारियों का केवाइसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें : डीएसओ

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2025 10:03 PM

सिमडेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार रजक ने जिले के सभी राशन दुकानदारों को सभी कार्डधारियों का शत-प्रतिशत केवाइसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जितने भी उपभोक्ता हैं उन्हें भी जिम्मेवारी पूर्व अपने राशन दुकानदार से संपर्क कर केवाइसी करा लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि समय रहते केवाइसी नहीं होने की स्थिति में कार्ड से नाम हटा दिये जाने की कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने सभी दुकानदारों को इस कार्य को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समय पर इस कार्य को पूरा करने का निर्देश जारी किया है. डीएसओ ने कहा है कि सभी दुकानदार राशन का उठाव करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करें, ताकि कार्डधारियों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने सभी सामग्रियों के वितरण में भी विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत राशन वितरण का निर्देश दिया है. उन्होंने राशन वितरण में लापरवाही पाये जाने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही.

हाथियों ने स्कूल की चहारदीवारी तोड़ी

बोलबा. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि कहूपानी में विद्यालय की चहारदीवारी को हाथियों ने तोड़ दिया. साथ ही विद्यालय की खिड़की को क्षति पहुंचायी. इसके अलावा पास में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़की को तोड़ कर वहां रखे चावल खा गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है