स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें
बानो. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में 44वां स्थापना दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू समेत खेदुआ समद, साहिल नायक, सरीता कुमारी व सोनिया कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आचार्य सुदर्शन कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्थापना काल से अब तक विद्यालय ने शैक्षिक, सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. यहां से शिक्षा प्राप्त भैया-बहनें आज डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, समाजसेवी एवं विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं. कार्यक्रम में जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, लक्ष्मी देवी, बसंती बड़ाइक व विमला देवी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने अपने संबोधन में शिकागो धर्मसभा में स्वामी विवेकानंद के दिये गये भाषण एवं उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत जैसे अमर वचनों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया. मंच का संचालन प्रमोद पाणिग्राही ने किया. अंत में प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया.
जनता की सुविधाएं व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: विधायक
सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा विस क्षेत्र के बांसजोर प्रखंड की पहाड़टोली में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों के बीच हाथी भगाओ सामग्री टॉर्च, मशाल, मोबिल आदि का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जनता की सुविधाएं व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अशोक तिर्की, विजय किंडो, मोहम्मद कारु, अब्दुल वाहिद , विकास कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
