हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदा, नुकसान

हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदा, नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 10:43 PM

बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के राजस्व ग्राम जोरपोंडा में गुरुवार रात लगभग 25 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने खेत में लगी धान व सब्जी की फसलों रौंद कर नुकसान पहुंचाया. हाथियों के झुंड ने किसान चंद्रवाहन नायक, संजू नायक, गोकुल नायक, पूसवती देवी, विमल केरकेट्टा, जुनेल नायक, विनोद कोटवार और जीत वाहन कोटवार की फसल को नुकसान पहुंचाया है. किसान विमल केरकेट्टा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हाथियों को मशाल और टार्च के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद खदेड़ा गया. हाथियों के आतंक से गांव वाले भयभीत हैं और रतजगा करने को मजबूर हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते जिप सदस्य बिरजो कंडुलना और वन विभाग को दिया गया. सुबह जोरपोंडा के ग्रामीण वन विभाग पहुंचे और वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी से मिल कर उन्हें अपनी समस्या बतायी. रेंजर, वनपाल और वन कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथी भगाने की सामग्री दी.

कोलेबिरा थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात

कोलेबिरा. थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह से भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री मुनेश्वर तिर्की, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भोला साहू एवं भाजयुमो महामंत्री महेश सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. साथ ही बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है