बानो में हाथियों ने तीन घरों को तोड़ा, खाये अनाज

बानो में हाथियों ने तीन घरों को तोड़ा, खाये अनाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 9:38 PM

बानो. बानो प्रखंड की बांकी पंचायत के पाड़ो गांव, भुरवाटोली और छगरू डांग गांव में सोमवार की अहले सुबह हाथियों के झुंड ने कोका महतो व शेरू सिंह समेत तीन लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही भुरवाटोली व छगरू डांग गांव में भी घरों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है. हाथियों ने घरों में घुस कर भंडारित धान, चावल और अन्य अनाज खा गये. घटना के दौरान ग्रामीणों ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचायी. गांव में सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग भय के साये में हैं. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड देर रात जंगल से निकल कर गांवों की ओर बढ़ा और सुबह लगभग चार बजे हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना मौके पर पहुंच सभी प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिल कर उनका हालचाल जाना और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग हाथियों की रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं है. बिरजो कंडुलना ने वन विभाग प्रभावित ग्रामीणों को अविलंब मुआवजा देने और हाथियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है