हाथी प्रभावित गांव में नुकसान का लिया जायजा, उपलब्ध कराया चावल

हाथी प्रभावित गांव में नुकसान का लिया जायजा, उपलब्ध कराया चावल

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 9:50 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के हाथी प्रभावित जोराम पंचायत के अंबापानी बूढ़ापहाड़ और राजाबासा पंचायत के कहुपानी गांव का दौरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. बूढ़ापहाड़ में स्टीफन टेटे का घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था, जिसका विधायक ने जायजा लिया. मौके पर विधायक प्रभावित परिवार को चावल उपलब्ध कराया. साथ ही ग्रामीणों के बीच मोबिल आदि का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से हाथियों से सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आने की जानकारी उन्हें जरूर दें, ताकि समय रहते जानमाल की रक्षा के लिए आवश्यक कार्य किया जा सके. विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की गांव वालों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें और उनके संपर्क में रह कर स्थिति पर नजर बनाये रखें. विधायक ने कहा कि अगर सूचना के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शमी आलम, रावेल लकड़ा, मोहम्मद कारू, जॉनसन डांग, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो, सुनील जोजो, अनिल सुरीन, बीरबल बड़ाइक, मोहम्मद वाहिद, अजहर कुल्लू, गोसनर समद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है