शिक्षा व्यवस्था को किया जा रहा है मजबूत : भूषण

पाकरटांड के सोगड़ा व सदर प्रखंड के गरजा में एकलव्य आदर्श विद्यालय का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:47 PM

सिमडेगा. सदर प्रखंड के गरजा व पाकरटांड प्रखंड के सोगड़ा में एकलव्य आदर्श विद्यालय का सोमवार को शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने विद्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, समरोम पॉल तोपनो, आइटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की, बीडीओ आदि मौजूद थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का शुभारंभ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की मजबूत नींव रखने जैसा है. कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जिससे गरीबी का चक्र टूट सकता है और आत्मनिर्भरता की राह खुल सकती है. जब गांव में गुणवत्तापूर्ण विद्यालय होंगे, तो हमारे बच्चे पलायन करने की बजाय यहीं रह कर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. विधायक ने अपने प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कई स्कूलों में खेल मैदान, पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करायी है. ग्रामीण शिक्षा का स्तर राज्य के किसी भी शहर से कम न रहे. विधायक ने कहा कि विद्यालय को आने वाले समय में ज्ञान, अनुशासन व सामाजिक बदलाव का केंद्र बनाने का संकल्प लें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि आज का दिन सिमडेगा व पाकरटांड के इतिहास में एक स्वर्णिम पन्ना जोड़ने जैसा है. कहा कि इस विद्यालय की स्थापना में विधायक भूषण बाड़ा की मेहनत, लगन और दूरदर्शिता निर्णायक रही है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, ओबीसी जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन (अक्षण), विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, निरोज बड़ा, डॉ इम्तियाज हुसैन, संजय तिर्की, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा, विजय किंडो, सुधू नायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है