बांध में डूबने से दो लोगों की मौत, परिजनों से मिले विधायक
बांध में डूबने से दो लोगों की मौत, परिजनों से मिले विधायक
By Prabhat Khabar News Desk |
October 6, 2025 11:03 PM
...
ठेठईटांगर. रेंगारीह थाना की बाघचट्टा पंचायत के बरबेड़ा गुंदा बांध में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. रेंगारिह थाना क्षेत्र के बिरंगाटोली निवासी 45 वर्षीय सेलेस्टीन केरकेट्टा और 30 वर्षीय अनूप केरकेट्टा रविवार को गुंदा बांध में नहाने गये थे. इस दौरान दोनों बांध में डूब गये. सूचना पर ग्रामीण वहां पहुंचे और डूबने हुए लोगों को निकालने प्रयास किया. इस क्रम में एक शव को बांध से निकाला गया, जबकि दूसरे शव सोमवार की सुबह निकाला गया. रेंगारिह पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. एक ही साथ दो लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया. सूचना पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने गांव पहुंच परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया तथा सहायता राशि दी. विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि प्राकृतिक से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करें. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, पीटर लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष पतरस डुंगडुंग, लॉरेंगतुस बागे, जेरोम मिंज, बेनेदिक लकड़ा, अतुल बारला, रंजीत एक्का आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है