छात्रों व समाज की समस्याओं पर हुई चर्चा

आदिवासी छात्र संघ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2025 10:13 PM

सिमडेगा. सरना स्थल पर आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में आदिवासी समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, छात्र हितों और वीर शहीद बिरसा मुंडा जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. अध्यक्षता उपसचिव इग्नासियुस बा ने की. बैठक में आदिवासी छात्र संघ के संरक्षक प्रदीप टोप्पो ने कहा कि आदिवासी समुदाय आज भी हर क्षेत्र में शोषण का शिकार है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक समस्या जमीन की लूट की है, जो सादा पट्टा, एग्रीमेंट और फर्जी दस्तावेजों के जरिए की जा रही है. सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत ने समुदाय को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया. कोचेडेगा मुखिया शिशिर टोप्पो ने आदिवासी लोगों पर हो रहे उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया. जिलाध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने छात्रों की छात्रवृत्ति, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रों को संविधान से जुड़े अधिकारों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. कार्यकारी अध्यक्ष एरेनसियुस ने छात्रों की जमीनी समस्याओं को सामने रखा, जबकि जिला प्रवक्ता ने छात्रों से साहस व धैर्य के साथ आगे बढ़ने की अपील की. महिला विंग की प्रतिनिधि रेशमा केरकेट्टा ने समुदाय में एकता बनाये रखने पर बल दिया. मीडिया प्रभारी ब्रीसियुस ने कहा कि सभी आदिवासी संगठनों और समुदायों को एक मंच पर लाना समय की मांग है. उन्होंने आगामी बिरसा मुंडा जयंती को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया. बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए मिल कर काम करने और बिरसा मुंडा की जयंती को एकता और जागरूकता के प्रतीक के रूप में मनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है