पेंशनधारियों के समस्याओं पर हुई चर्चा

पेंशनधारियों के समस्याओं पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:41 PM

सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा सिमडेगा की बैठक पेंशनर भवन अध्यक्ष इग्नेश तिर्की के अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के पेंशनधारियों के समस्याओं पर चर्चा की गयी. स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 10 बजे करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पेंशनरधारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया. बैठक में तीन सितंबर को रांची में आयोजित होने वाली पेंशनर समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रतिनिधिमंडल का चुनाव किया गया. बैठक में इग्नेश तिर्की, ग्लोरिया सोरेंग, सचिव राम कैलाश राम, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सुरेश कुमार चौधरी, राम विलास शर्मा, रामायण पांडेय, सूर्य नारायण प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित थे.

सोलर पैनल खराब होने से हो रही परेशानी

कुरडेग. कुरडेग प्रखंड कार्यालय में लगा सोलर पैनल पिछले तीन महीनों से खराब है. सोलर पैनल खराब होने से अंचल कर्मियों को परेशानी हो रही है. समय से बच्चों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट निर्गत करने में देरी हो रही है. साथ ही अंचल कार्यालय में इनवर्टर बैटरी की सुविधा नही होने से सिर्फ बिजली आने पर ही कार्य होता है. अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक संजय कुमार ने बताया कि बिजली के भरोसे सारा कार्य का निष्पादन हो रहा है. बिजली की आंख-मिचौनी से तंग आ गये हैं. समय पर रिपोर्ट भी सबमिट नहीं कर पाते हैं. प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक सोनू कुमार ने बताया कि सोलर प्लांट कंपनी के मैनेजर से दूरभाष में बात हुई है. जल्द मरम्मत कराने की बात कही है. सोलर प्लांट के खराब होने से प्रखंड का कई तरह के काम समय पर नहीं हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है