वोट चोरी प्रकरण पर की गयी चर्चा

जिला कार्यालय में कांग्रेस की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:39 PM

सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक भूषण बाड़ा व विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी प्रकरण के तथ्यों को आंकड़ों के साथ उजागर किये जाने के वीडियो के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच प्रदर्शित किया गया. मौके पर कहा गया कि पूरे देश में कहीं भी चले जाइये आज हर आदमी के मन में चुनावों की निष्पक्षता और रिजल्ट को लेकर शंका दिखेगी. क्योंकि जनता जिसे वोट करती है, वो जीतता ही नहीं. हमारे व आपके न चाहते हुए भी हर बार भाजपा जीत जाती है. नफरत, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध से बुरी तरह त्रस्त जनता भाजपा को हराना चाहती है. मगर रिजल्ट में भाजपा बाजी मार ले जाती है. भाजपा इलेक्शन कमीशन की मिलीभगत से यह काम कर रही है. अगर हम और आप अभी भी इस खतरे को नहीं समझे, तो देर हो जायेगी, फिर न देश बचेगा और न ही हमारा-आपका भविष्य. इसको लेकर हमें सचेत रहने की जरूरत है. बैठक में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नॉमिता बा, डीडी सिंह, जोनसन मिंज, मो शमी आलम, कौशल किशोर रोहिल्ला, मनोज जायसवाल, शिशिर मिंज, रणधीर रंजन, शशि गुड़िया, तिलका रमण, बिपिन पंकज मिंज, संतोष सिंह, आकाश सिंह, चंदन सिंह, शिव केशरी, अख्तर खान, फुलकेरिया डांग ,अजीत लकड़ा, सुरेश द्विवेदी, वारिस रजा, जोनसन डांग, नवीन वीरेन तिर्की, संजय तिर्की, संजय डुंगडुंग, अक्षण खान, अंटोनी केरकेट्टा, भूषण लकड़ा, जोसफ सोरेंग, सुशील मिंज, संगीता कुमारी, कमल नाग, नीरज कुल्लू, ज्वलंत बेग, अनिल एक्का, रामकुमार कोइराला, नीरज कुल्लू, मो रुस्तम खान, नवीन तिर्की, मो शमशाद आलम, जोसेफ सोरेंग, प्रवीण सुरीन, नेस्टर लकड़ा, संजय पॉल केरकेट्टा, राजेश डुंगडुंग, नील प्रभा तिग्गा, शशि मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है