ऑटो चालक संघ की बैठक में सड़क सुरक्षा पर चर्चा

ऑटो चालक संघ की बैठक में सड़क सुरक्षा पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2025 10:00 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ऑटो चालक संघ की बैठक अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में सदर थाना प्रभारी रोहित रजक उपस्थित थे. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि अपने ऑटो को जहां-तहां न लगायें. कहा कि सड़क के किनारे ऑटो लगाने वालों को चालान काटा जायेगा. उन्होंने वाहनों के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस दुरुस्त करने की बात कही. राजेश सिंह ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों को संगठन से बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही जिला प्रशासन को इसकी सूची दी जायेगी. कहा कि उपायुक्त ऑटो स्टैंड की मांग की गयी है, ताकि शहर अतिक्रमण से मुक्त हो. उन्होंने बताया कि नगर परिषद से भी सड़क किनारे बने गड्ढे को भरवाने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि मजदूर नेता ऑटो में पांच से अधिक सवारी नहीं बैठाने की अपील की. बैठक में संगठन का विस्तार किया गया. इसमें बेलाल अली, फैजान, राजेश , अजय गुप्ता, विनोद कुमार पंडित, मेजर आलम, महेश यादव, विक्रम प्रसाद, भूषण साहू, अनिल,यासीन शेख आदि शामिल हैं.

विद्यालय में की तोड़-फोड़

बानो. प्रस्तावित उवि लचरागढ़ में अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की. जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोग विद्यालय की छप्पर फाड़ कर कार्यालय में घुस गये और कार्यालय में रखे प्रिंटर, अलमारी व अन्य सामानों को तोड़ दिया. साथ ही दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की.घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है