चिड़िया माइंस को हरा बिरमित्रापुर की टीम अगले चक्र में

चिड़िया माइंस को हरा बिरमित्रापुर की टीम अगले चक्र में

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 9:51 PM
an image

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को चिड़िया माइंस चिड़िया पश्चिमी सिहंभूम व बिरमित्रापुर फुटबॉल डायमंड क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें बिरमित्रापुर की टीम 1-0 से विजयी रही. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य युवा आयोग सदस्य विशाल तिर्की व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुषमा कुजूर उपस्थित थे. अतिथियों को समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, अजीत नवरंगी, प्रताप बाड़ा ने बुके देकर स्वागत किया गया. स्वागत के बाद अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, आयोजक राजेश कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, समीउल्लाह, खेल प्रभारी कंचन कबीर व शीला देवी की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रेफरी की भूमिका टाटा राजकुमार पाणिग्रही, राउरकेला के सूचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. दो अगस्त को एयूएफसी सिमडेगा बनाम बिरमित्रापुर फुटबॉल डायमंड क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.

जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी प्रदर्शनी

कोलेबिरा. पीएमश्री योजना अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. प्रदर्शनी में खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन तथा गणितीय मॉडलिंग व संगणनात्मक चिंतन जैसे उप विषयों पर छात्रों ने विविध मॉडलों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का परिचय दिया. कक्षा सात से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में रूपा रोज बिलुंग, अनु गुप्ता, आशीष कुमार, अमर कुमार, हरिणी कुमारी सहित समस्त शिक्षकों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा. प्रदर्शनी में सतत भविष्य एवं स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स विषय पर विशेष जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version