सड़क सुरक्षा को लेकर रोड चौड़ीकरण करने का निर्णय
सड़क सुरक्षा को लेकर रोड चौड़ीकरण करने का निर्णय
By Prabhat Khabar News Desk |
May 23, 2025 10:25 PM
...
सिमडेगा. अनुमंडल कार्यालय में मुख्य पथ में रोड जाम व सड़क दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए झूलन सिंह चौक से महावीर चौक तक की गयी बैरिकेडिंग पर विचार-विमर्श के लिए जनप्रतिनिधियों व व्यवसायों के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक में लोगों ने यातायात व्यवस्था के लिए अधिष्ठापित बैरिकेडिंग व्यवस्था को सार्थक बताया. वनवे होने से सड़क दुर्घटना कम हुई है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि वर्तमान बैरिकेडिंग व्यवस्था को यथावत रखते हुए झूलन सिंह चौक से महावीर चौक तक सड़क के दोनों ओर पत्थर का बोल्डर लगा कर दो फीट रोड चौड़ीकरण करायी जाये, ताकि भारी वाहन का परिचालन आसानी से हो व रोड जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. बैठक में वर्तमान यातायात व्यवस्था को यथावत रखते हुए रोड चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करने पर सहमति बनी. रोड चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य नगर परिषद, सिमडेगा द्वारा की जायेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा पुलिस उपाधीक्षक सिमडेगा, अंचल अधिकारी, प्रशासक नगर परिषद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी , यातायात प्रभारी , डीडी सिंह,एस रोहिल्ला, दिलीप तिर्की, अध्यक्ष बस यूनियन सतीश कुमार सिंह, नितेश जैन, सोनी वर्मा, रजनीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है