ऑटो व नकद लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
ऑटो व नकद लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
सिमडेगा. ऑटो चालक से ऑटो और नकद लूटने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना सात नवंबर की है. उस दिन सिमडेगा निवासी ऑटो चालक तबारक हुसैन से दो अपराधियों ने कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में लूटपाट की थी. एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के दिन छोटन चीक बड़ाइक नामक व्यक्ति अपने साथी साजिद खान के साथ समान लाने के बहाने तबारक हुसैन के ऑटो में सवार हुआ था. रास्ते में कोलेबिरा जंगल के समीप दोनों ने मिल कर चालक से उसका ऑटो और करीब 14 हजार रुपये नकद लूट फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित तबारक हुसैन के आवेदन पर पुलिस ने सदर थाना में छोटन चीक बड़ाइक और साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी छोटन चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका सहयोगी साजिद खान अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
कुरडेग. कुरडेग थाना के कुटमाकच्छार-सिमडेगा मुख्य पथ पर डुमरडीह मिशन के पास स्काॅर्पियो ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं स्कूटी स्काॅर्पियो के नीचे घुस गयी. ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निजी वाहन से लाया गया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच स्कॉरर्पियो को जब्त करते हुए चालक केरसई निवासी राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया. बताया गया कि स्कूटी सवार अवधेश तिग्गा अपने पत्नी अनीमा कुजूर के साथ झारसुगुडा ओड़िसा से अपने घर सेमरडीपा कुटमाकछार जा रहे थे. इस क्रम में डुमरडीह मिशन के पास विपरीत दिशा से आ रही स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
