यातायात को सुगम बनाने में पुलिस को सहयोग करें : एसपी
यातायात को सुगम बनाने में पुलिस को सहयोग करें : एसपी
सिमडेगा. जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक समाहरणालय में हुई. बैठक में व्यवसायिक संगठन, पेट्रोल पंप संचालक, बस/ऑटो चालक संघ, बैंक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक में यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. खासकर शहरी क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए एसपी ने ऑटो व बस चालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये. इसके अलावा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. गैर-लाइसेंसी दुकानों को हटा कर यातायात व्यवस्था को सहज बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आनेवाले समय में ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए और भी कई व्यवस्थाएं की जायेंगी. एसपी ने आम जनता से अपील की कि वे इस व्यवस्था को असुविधा के रूप में न लें. बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात को सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करें. उपस्थित संगठनों ने भी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया.
योजना के लिए 30 अगस्त तक निबंधन करायें
ठेठईटांगर. झारखंड मिलेट मिशन योजना के तहत मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय मुकुट बिलुंग ने बताया कि मिलेट मिशन योजना के तहत मोटा अनाज जैसे मड़ुवा, ज्वार, बाजरा, कंगनी, सांवला, कोदो, कुटनी, चोलाई, चना की खेती करने वाले किसानों को तीन हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी जायेगी. न्यूतनम 10 डिसमिल से अधिकतम पांच एकड़ तक के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. सभी किसानों को 30 अगस्त तक अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर आवश्यक कागजात के साथ निबंधन करा लेने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
