दृढीकरण संस्कार पवित्र व मूल्यवान वरदान : पादरी

101 युवक व युवतियों ने ग्रहण किया दृढीकरण संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 10:18 PM

बानो. जीइएल चर्च टकरमा पेरिस कांउसिल में पवित्र दृढीकरण संस्कार ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर विशेष आराधना की गयी. विशेष आराधना टकरमा पेरिस चेयरमैन पादरी जेपीजे गुड़िया ने संपन्न कराया. इस अवसर पर 51 युवक व 50 युवतियों को दृढीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया. पादरी श्री गुड़िया ने कहा कि आज आप कलीसिया के विश्वास अनुसार दृढीकरण संस्कार के माध्यम से प्रभु यीशु के साथ विवाह कर रहे हैं. अब से आप लोग कलीसिया का अभिन्न अंग हो गये. आज के बाद कलीसिया के विभिन्न कार्यों में सहयोग करेंगे. ईसाई समुदाय में जन्म से लेकर मृत्यु तक कई संस्कार होते हैं, जिसमें कलीसिया की विधि-विधान के अनुसार शादी के पहले पवित्र दृढीकरण संस्कार लेना अनिवार्य है. उन्होंने ने कहा कि इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. आज जिसने दृढीकरण संस्कार लिया, उसके दिल में ईश्वर वास करता है. उन्होंने कहा कि दृढीकरण संस्कार पवित्र आत्मा द्वारा विश्वासियों के जीवन में आशीष व कृपा का वरदान देता है. कलीसिया के विभिन्न संस्कारों में दृढीकरण संस्कार सबसे पवित्र व मूल्यवान वरदान है. कहा कि दृढीकरण संस्कार हमें अच्छे व पुण्य कार्य करने तथा पाप व गलत कार्य करने से रोकने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में पादरी जुलेन बागे, पादरी नाथनियल तंपनो, पादरी एलेन, बागे, अनिल लुगून समेत ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है