क्रिसमस फेस्टिवल 16 दिसंबर को, तैयारियां शुरू

सीसीवाइए की बैठक में आयोजन समिति का गठन

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2025 9:02 PM

सिमडेगा. कंबाइंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (सीसीआइए) की बैठक बुधवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी क्रिसमस फेस्टिवल 2025 का आयोजन इसी मैदान में किया जायेगा. अध्यक्षता संगठन के प्रमुख ब्रदर कुलसांग ने की. मौके पर उन्होंने बताया कि यह आयोजन 16 दिसंबर रविवार को दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. मौके पर स्टेज ग्रुप, डेकोरेशन, पार्किंग व्यवस्था, नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई, जल एवं शौचालय की व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन स्थल की सुंदरता और व्यवस्था के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जायेंगी, जिनमें संगीत, मंच, सजावट, लाइट साउंड और व्यवस्था समिति प्रमुख रूप से शामिल होंगी. बैठक में उपस्थित सदस्यों में बसंत लौंगा, ग्राबेल लकड़ा, पतरस एक्का, राकेश कुजुर, कुलदीप कीड़ो, अजीत नवरंगी, विशाल तिर्की, आनंद डांग, प्रताप एक्का, नवीन बीरेंद्र तिर्की, अजीत टेटे, विजय बड़ाइक, जोनी किड़ो, नमिता बा, पुष्पा कुल्लू, सुषमा कुजूर, शशि मिंज, आनंद लकड़ा, दीप कुमार, राज कुमार रौतिया, राजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है