बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं : प्रभात श्रीवास्तव
राजकीय उर्दू मवि भट्ठीटोली में विधिक जागरूकता शिविर लगा
सिमडेगा. राजकीय उर्दू मवि भट्ठीटोली में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कानूनी अधिकारों और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मो साजिद के स्वागत भाषण से हुआ. प्राधिकार के चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं. उनके अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह निषेध, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने बच्चों से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की. मौके पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. बाल दिवस पर खेलकूद, भाषण, चित्रकला, कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. समाजसेवी डॉ इम्तियाज ने बच्चों को शिक्षा, मेहनत और अनुशासन का महत्व बताया, जबकि शिक्षक अली इमाम ने चाचा नेहरू के जीवन व बच्चों के प्रति उनके प्रेम पर प्रकाश डाला. प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में लीगल लिट्रेसी क्लबों के माध्यम से विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों और कानूनी संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम का समापन पीएलवी एस सरफराज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
