जून में होगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 10:59 PM

सिमडेगा. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर चर्चा करते हुए जून माह में चुनाव कराने व चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान के तहत पुराने सदस्यों के नवीकरण के लिए 500 रुपये नवीकरण शुल्क और नये सदस्यों के लिए 11 सौ रुपये पंजीकरण शुल्क एक वर्ष के लिए लेने का निर्णय लिया गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बनने के लिए स्थायी दुकानदार होने की अहर्ता तय की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सिमडेगा जिले का कोई भी व्यापारी जो अहर्ता पूरी करता हो, वह चेंबर ऑफ कॉमर्स का सदस्य बन सकता है. सदस्यता अभियान 15 मई से 31 मई तक चलाने का निर्णय हुआ. बैठक में रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों द्वारा गठित पांच सदस्य समिति के साथ पुनः 13 मई को बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाने और चुनाव की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अमरनाथ बामलिया, पप्पू अग्रवाल, श्याम लाल शर्मा, रामनिवास प्रसाद, शंभू साह, प्रभात कुलुकेरिया, सुहैब शाहिद, मुकेश गोयल, संजय अग्रवाल, पप्पू चौधरी उमेश प्रसाद, विनोद बंसल, अमित गोयल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है