केंद्र सरकार योजना का नाम नहीं, अपनी नीयत बदले : जोसिमा खाखा

मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा के दिशा निर्देश पर गांधी मैदान स्थित गांधी स्मारक स्थल के समीप एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 11, 2026 9:04 PM

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस ने चलाया एक दिनी उपवास कार्यक्रम

सिमडेगा. मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा के दिशा निर्देश पर गांधी मैदान स्थित गांधी स्मारक स्थल के समीप एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपवास कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर जोसिमा खाखा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा का नाम बदलने की मंशा को गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना कोई प्रशासनिक सुधार नहीं है बल्कि यह इतिहास, संविधान और सामाजिक न्याय की सोच को मिटाने की साजिश है. सरकार का ध्यान मजदूरी भुगतान में सुधार, काम के अवसर बढ़ाने और मजदूरी दर बढ़ाने पर होना चाहिए. लेकिन वह केवल नाम बदलने की राजनीति में उलझी हुई है. जोसिमा ने स्थानीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि आज सच्चाई यह है कि मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है. एक सौ दिन का रोजगार नहीं दिया जा रहा है और काम मांगने पर भी काम उपलब्ध नहीं हो रहा. इन गंभीर सवालों से ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने का मुद्दा उछाला जा रहा है. मनरेगा भले ही कांग्रेस की पहल रही हो लेकिन यह किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि देश के करोड़ों गरीबों और मजदूरों की योजना है. इसका नाम बदलना दरअसल गरीबों के संघर्ष, सम्मान और अधिकारों का अपमान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नाम नहीं, अपनी नियत बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी. कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, पीसीसी डेलिगेट प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, समरोम पॉल टोपनो, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, जिला विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, बिपिन तिग्गा, ज़मीर खान, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील मिंज, फुलकेरिया डांग, युवा जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, वारिस रजा, नगर अध्यक्ष अक्षण खान, गुड्डू खान, मुन्स खेस, सिल्वेस्टर बघवार, मनोहर कुमार, राहुल रोहित तिग्गा, सुरेंदर कुमार, दिनेश नायक, अशोक तिर्की, कमल नाग, सजदा खातून, संगीता देवी, सहवाज अली, विक्टर खेस, किशोर मिंज, अविनाश मिश्रा, संजय तिर्की, जुली लुगुन, सुबोध कीड़ो, नीलिमा मिंज, रेशम तिग्गा, दिब्य गुलाब सोरेंग, नीलिमा खाखा, मंजुला कीड़ो, बिमला जायसवाल, लखन गुप्ता, प्रियंका देवी, मानती तिर्की, बिमला बड़ाईयिक, उर्मिला केरकेट्टा, महिमा केरकेट्टा, रीता कीड़ो, सुचिता तिर्की, नीलमणि मिंज, प्रभुदित किंडो, रेशमा बा, अजदन कुजूर, मरकुश कुजूर, प्रकाश कीड़ो, महाबीर केरकेट्टा, प्रफुल्ल कुल्लू, नॉवेल मिंज, बधो देवी, राखी मिश्रा, मुक्ता तिर्की, अख्तर खान, शकील अहमद एवं डॉ. इम्तियाज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है