केरसई में विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
केरसई में विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
By Prabhat Khabar News Desk |
August 20, 2025 10:23 PM
...
सिमडेगा. केरसई प्रखंड मुख्यालय व बाघडेगा पंचायत में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पखवारा के तहत स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस 31 अगस्त तक मनाया जाना है. सभी प्रखंड, पंचायत व ग्राम स्तर तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जाति, मत, पंथ में बांटे गए उपेक्षित हिंदू समाज को संगठित कर धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बना कर एक समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए की गयी थी. अपने 60 वर्ष की अवधि में विश्व हिंदू परिषद अपने आयामों के साथ कई महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है, जिसमें सबसे बड़ी जीत श्रीराम जन्मभूमि की रही है. उन्होंने कहा कि विहिप अपने आयामों द्वारा हिंदू समाज के हर तबके के बीच कार्यरत है और हिंदू समाज सशक्त बन रहा है. उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर हर चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देना है. इसके लिए ग्राम स्तर तक समिति का गठन कर सभी को संगठन से जोड़ना होगा. कार्यक्रम में केरसई विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, जिला सह मंत्री कमल सेनापति, जिला संगठन मंत्री दिलीप बड़ाईक, प्रखंड समिति के प्रणव कुमार, गौतम प्रसाद, ललित दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है