पेड़ से टकरायी कार, तीन युवक घायल

पेड़ से टकरायी कार, तीन युवक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 11:10 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ स्थित जुरकेला मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार का रात लगभग 10 बजे अघरमा निवासी सचिन गुड़िया, अनमोल धनवार व रशीद अहमद कार से घर जा रहे थे. इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे एक पेड़ में टक्कर मार दी. घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते परिजन घटनास्थल पर पहुंच घायल तीनों युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां पर तीनों घायल युवकों का प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया. सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया अस्पताल पहुंच घायल का हाल-चाल जाना.

फर्जी सिम उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने साइबर अपराधी को फर्जी तरीके से सिम उपलब्ध करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पाकरटांड़ थाना में ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस केस के अनुसंधान के दौरान साइबर अपराधी को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त रिजाउल अंसारी को देवघर से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस को उसके पास से पांच फर्जी सिम तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है