भगवान राम के चरणों में लाखों भक्तों ने टेका मत्था

हवन, भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय रामरेखा धाम मेला संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2025 10:17 PM

सिमडेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक रामरेखा धाम में आयोजित तीन दिवसीय मेला सोमवार को संपन्न हुआ. मौके पर हवन-पूजन, अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन किया गया. चार दिनों तक चले इस धार्मिक मेला में श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. अनुमानित रूप से लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालु रामरेखा धाम पहुंचे और भगवान राम के चरणों में मत्था टेका. झारखंड समेत कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु : रामरेखा धाम मेला में इस बार झारखंड के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर और आसपास का इलाका श्रद्धालुओं से भरा रहा. इस बार मेले को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने के बाद आयोजन का स्तर और भी भव्य रहा. बाहर से आये प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजकों के अनुसार इस बार पिछले वर्षों की तुलना में लगभग डेढ़ गुना अधिक भीड़ रही. सत्संग व प्रवचनों से गूंजता रहा धाम: चार दिनों तक प्रतिदिन सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किये गये. बाहर से आये संतों, महात्माओं ने धर्म, अध्यात्म और समाज के उत्थान से जुड़े विषयों पर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने श्रद्धालुओं से धर्म के मार्ग पर चलने और समाज में सद्भाव बनाये रखने का आह्वान किया. अखंड हरिकीर्तन और भंडारा लगाया गया: मेले के अंतिम दिन सोमवार को अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद हवन-पूजन संपन्न हुआ. इसके उपरांत दाधी भंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों के बाद विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. प्रशासन व समिति की सराहनीय भूमिका रही : मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रामरेखा धाम विकास समिति के पदाधिकारियों, स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही. सुरक्षा, स्वच्छता व यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है