केरसई में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

वीर सैनिकों के शौर्य व बलिदान को किया गया याद

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:38 PM

सिमडेगा. भाजपा ने केरसई मंडल में डिवाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल से इंदिरा चौक होते केरसई बाजार परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें डिवाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद आदि के नारे लगाये जा रहे थे. तिरंगा यात्रा के बाद जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा द्वारा भारत के वीर सैनिकों के शौर्य व बलिदान को याद किया गया. केरसई प्रखंड प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि इस बार की तिरंगा यात्रा वीर सैनिकों के नाम है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अपने अदम्य साहस व पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के दांत खट्टे किये. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया. भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत किसी मामले में किसी भी देश से कम नहीं है. मंडल अध्यक्ष मानकी लाल ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा से आनेवाली पीढ़ी भी देशभक्ति से प्रेरित होंगे. मौके पर डिवाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे के अलावा तिरंगा यात्रा के सह संयोजक सुरेश प्रसाद, सुधीर मांझी, बुलेश्वर प्रसाद, गौतम कुमार, विकास कुमार, खिरोधर प्रधान, जगेश्वर मांझी, प्रभु मांझी, राजेश प्रसाद, कृष्ण कुमार, रवींद्र मांझी, शंकर प्रधान, गोपाल बैगा, मनोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है