सड़क किनारे पड़ा मिला बाइक सवार का शव

सड़क किनारे पड़ा मिला बाइक सवार का शव

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 9:51 PM

जलडेगा. तरगा निवासी महेंद्र साहू (पिता- हफिंदर साहू), उम्र 42 वर्ष का शव गांगुटोली से कोनमेरला खास बस्ती जाने वाले पथ किनारे किरण सुरीन के घर के सामने से शनिवार को बरामद किया गया. ग्रामीणों ने मुखिया अनिमा तोपनो को घटना की सूचना दी. इसके बाद मुखिया ने पुलिस को खबर दी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महेंद्र साहू जलडेगा रास मेला जाने के बाद शुक्रवार को कोनमेरला साप्ताहिक बाजार गया था. शनिवार को सुबह में वह मृत अवस्था में पाया गया. मौके पर उसकी बाइक भी बरामद की गयी. लोगों ने आशंका जतायी है कि अधिक शराब के नशे में होने के कारण वह घर नहीं जा सका. रातभर सड़क किनारे ठंड में पड़े रहने के कारण मौत हो गयी.

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के गरजा के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार तिलगा टोंगरीटोली निवासी अभय बाघवार व जैक्सन बाघवार बाइक से सिमडेगा की ओर आ रहे थे. इस दौरान गरजा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना में जैक्सन बाघवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल अभय बाघवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है