जीवन में प्रभु के वचनों को आत्मसात करें

21 युवाओं ने ग्रहण किया पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:08 PM

सिमडेगा. बुधराटोली चर्च परिसर में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर बुधराटोली चर्च परिसर में पूरे विधि-विधान से 21 युवक-युवतियों ने पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया, जिसमें पांच युवक व 15 युवतियां शामिल हैं. मौके पर पादरी नीरल बाबा, सुरसेन केरकेट्टा, सुभाष लुगून के अलावा सभी मंडली के प्रचारक उपस्थित थे. पादरी नीरल बाबा ने अपने संबोधन में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार करनेवाले युवक युवतियों को प्रभु के संदेश सुनायें. संस्कार ग्रहण करने के बाद उन पर प्रभु की कृपा बरसेगी. वे अपने जीवन में प्रभु के वचनों को आत्मसात करें. इससे उनका जीवन धन्य व सुखमय होगा.

सेविकाओं ने जमा किया सत्यापन पत्र

ठेठईटांगर. आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने व सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर सत्यापन प्रपत्र सेविकाओं द्वारा जमा किया गया. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर सुपरवाइजर जसिंता लकड़ा व शोभारानी धान ने विभिन्न जानकारियां दी गयी. मौके पर सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित प्रतिवेदन सह सत्यापन प्रपत्र में सेविका का नाम व मोबाइल नंबर के अलावा सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी गयी है. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है