नेशनल प्रतियोगिता के लिए अकरम अहमद का चयन
नेशनल प्रतियोगिता के लिए अकरम अहमद का चयन
सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के लसिया निवासी 19 वर्षीय अकरम अहमद का स्टेट पावर लिफ्टिंग में नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. उसकी उपलब्धि पर कोलेबिरा विधायक अकरम के घर पहुंच कर बुके देकर व माला पहना कर बधाई दी. विधायक ने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. बच्चे इसका लाभ लें. बालक व बालिकाओं के लिए सभी स्तरों पर योजनाएं तैयार की जायेंगी. कहा कि गांव से निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना सिमडेगा ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. विदित हो कि रांची में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोलेबिरा कसरत क्लब के पांच प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें अकरम अहमद ने 93 केजी सब जूनियर कैटेगरी के तीन इवेंट में टोटल 562.5 केजी वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अकरम अहमद को गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र में 23 मई को होगी. अकरम 21 में को यहां से फ्लाइट द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए रवाना होंगे.
रोजगार सेवकों का हुआ स्थानांतरण
बोलबा. बोलबा बीडीओ सुषमा आनंद ने चार पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया है. इसमें बंशीधर सिंह को बेहरीनबासा, आमियेल डुंगडुंग को समसेरा, सुभाष बाड़ा को कादोपानी व अजर मांझी को पिडियापोंछ पंचायत में स्थानांतरण किया गया. सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया है कि अपना-अपना प्रभार आदान-प्रदान कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
