सड़क दुर्घटना में पांच स्कूली बच्चे घायल, तीन रेफर

सड़क दुर्घटना में पांच स्कूली बच्चे घायल, तीन रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 9:55 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के कुसुमबेड़ा में ऑटो व ट्रैक्टर में टक्कर में पांच स्कूली बच्चे घायल हो गये. सोमवार को अंवराबहार गांव से एक ऑटो स्कूल के बच्चों को लेकर संत पीटर स्कूल जा रहा था. इस क्रम में कुसुमबेड़ा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से टक्कर हो गयी. परिणाम स्वरूप ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो में सवार पांच बच्चे घायल हो गये. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी बच्चों को रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर पहुंचाया गया. घायलों में विभा किड़ो (10), अंशिता खेस्स (6) व निधि किड़ो को गंभीर चोट लगी हैं. चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि विकास तिर्की (11) व अनुष्का लकड़ा (5) का रेफरल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी ओबीसी विभाग की बैठक जिलाध्यक्ष शिव कुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने व निजी क्षेत्र में आरक्षण देने की मांग को लेकर रांची के राजभवन के समक्ष 25 अगस्त को आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिव कुमार केसरी ने कहा कि वर्षों से झारखंड में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. उक्त आरक्षण नीति को केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन ने रोक रखी है. हमारी मांग है कि सबसे पहले हमें 27 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल स्वीकृति देते हुए पिछड़ों को न्याय मिलनी चाहिए. प्रदेश के सात जिलों में ओबीसी आरक्षण जल्द से जल्द बहल हो. बैठक में जोनसन मिंज, मनोज जायसवाल, प्रदीप केशरी, रणधीर रंजन, एजाज अहमद, दीपक केशरी, बिहारी लाल साहू, कमल नाग, दीपक महतो, अरविंद यादव, अरुण जायसवाल, भागीरथी साहू, सहदेव कोटवार, नीलम डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है