..छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

फोटो: 25 एसआईएम: 7- छात्रा को पुरस्कृत करतीं सिस्टरसिमडेगा. ठेठइटांगर सीएचसी के ताराबोगा उपस्वास्थ्य केंद्र के संत अन्ना उच्च विधालय, ताराबोगा में कक्षा 6 से 10 के छात्र – छात्राओं को मलेेरिया से बचाव एवं जागरूकता के बारे विस्तार से बताया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में मलेरिया रोधी माह 2015 कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

फोटो: 25 एसआईएम: 7- छात्रा को पुरस्कृत करतीं सिस्टरसिमडेगा. ठेठइटांगर सीएचसी के ताराबोगा उपस्वास्थ्य केंद्र के संत अन्ना उच्च विधालय, ताराबोगा में कक्षा 6 से 10 के छात्र – छात्राओं को मलेेरिया से बचाव एवं जागरूकता के बारे विस्तार से बताया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में मलेरिया रोधी माह 2015 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मलेरिया से संबंधित विस्तार से जानकारी देने के बाद छात्र – छात्राओं के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. मलेरिया विषय पर आयोजित परीक्षा में अव्वल आये छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर बच्चों को जागरूक करने में विकास कर्मकार, प्रकाश बखला एवं अन्य शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभायी.