रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें रवि नायक, जुगे नायक व अवतार मुंडा शामिल हैं. इनके पास से नकद रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है. ज्ञात हो कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवटोली पंचायत के सनबोथा निवासी फिरनाथ सिंह ने कोलेबिरा थाना में तीन युवकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2019 12:42 AM

सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें रवि नायक, जुगे नायक व अवतार मुंडा शामिल हैं. इनके पास से नकद रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है. ज्ञात हो कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवटोली पंचायत के सनबोथा निवासी फिरनाथ सिंह ने कोलेबिरा थाना में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसके बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इसी क्रम में कोलेबिरा पुलिस ने रवि नायक (कोलेबिरा पंचायत के जामटोली निवासी), जामडोली कॉलोनी निवासी जुगे नायक एवं प्रखंड के रायबेड़ा निवासी अवतार मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रवि नायक के पास से रंगदारी के रूप में लिये गये 4500 रुपया नकद बरामद किया गया.

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार दुबे एवं रामपुकार शर्मा के अलावा कोलेबिरा पुलिस बल के जवान मौजूद थे. पुलिस के अनुसार, अवतार मुंडा पूर्व में पीएलएफआई समर्थक के रूप में जेल जा चुका है. एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि अवतार मुंडा का आपराधिक रिकार्ड रहा है. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version