सिमडेगा : चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने आदिवासियों को कुचलने का काम किया

रविकांत, सिमडेगा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जहां भी भाजपा की सरकार बनती है वहां लोगों को धर्म, विचारधारा, संस्कृति के नाम पर कुचला और दबाया जाता है और वास्तव में केंद्र की सरकार मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अंबानी और अडानी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2019 4:42 PM

रविकांत, सिमडेगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जहां भी भाजपा की सरकार बनती है वहां लोगों को धर्म, विचारधारा, संस्कृति के नाम पर कुचला और दबाया जाता है और वास्तव में केंद्र की सरकार मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है. राहुल ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को भी भाजपा की सरकार ने कुचलने का काम किया है.

झारखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘जहां भी भाजपा की सरकार बनती है, लोगों को कुचला जाता है, कभी धर्म के कारण तो कभी विचारधारा और संस्कृति के कारण, लोगों को दबाया जाता है, कुचला और मारा जाता है.’ गांधी ने कहा, ‘मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, गठबंधन की सरकार आयेगी तो आप पर जो ये दबाव डाला जाता है, आपको डराया जाता है, धमकाया जाता है, ये सब हम बिलकुल नहीं होने देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘आज झारखंड में भाजपा की सरकार जो कर रही है, चाहे वह लैंड बैंक की बात हो, चाहे वह लोगों को कुचलने की बात हो, जैसा आज यहां हो रहा है वैसा ही छत्तीसगढ़ में हो रहा था. ज्यादा समय नहीं हुआ, पिछले वर्ष वहां कांग्रेस की सरकार आयी और एक साल के अंदर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह देश किसी एक विचारधारा का देश नहीं है, अलग-अलग धर्म, जाति, सोच के लोगों का देश है और कांग्रेस वह पार्टी है जो सबको लेकर चलती है. प्यार से देश को आगे ले जाती है.’ उन्होंने कहा, ‘हम धर्म, संस्कृति, जाति के कारण किसी पर हमला नहीं करते हैं. हम हिंसा का प्रयोग नहीं करते हैं, हम प्यार से काम करते हैं और यही हिंदुस्तान की शक्ति है. यह देश तभी आगे जायेगा जब हम सब मिलकर साथ आगे बढ़ेंगे.’

गांधी ने आरोप लगाया कि आज केंद्र में जो सरकार काम कर रही है वह वास्तव में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, वह तो अंबानी और अडानी की सरकार है. इसे देश के 20-25 सबसे बड़े उद्योगपति मिलकर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और झारखंड सरकार राज्य के आदिवासियों से जमीन छीनकर इन 15-20 लोगों को देने का काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.

उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऐसा ही किया है. उनकी सरकार ने टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को लौटा दी. झारखंड चुनावों में किसी शीर्ष कांग्रेस नेता की यह पहली रैली थी, जबकि यहां पांच चरणों के चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 30 नवंबर को ही हो चुका है. राहुल गांधी ने आज यहां कांग्रेस के सिमडेगा के उम्मीदवार भूषण बाड़ा और कोलेबीरा विधानसभा क्षेत्र से विक्सल कोंगाड़ी के पक्ष में रैली की और उन्हें जिता कर राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने की लोगों से अपील की.

Next Article

Exit mobile version