अजगर के चंगुल से बकरी को बचाया

बानो : बानो प्रखंड के छोटकाडुईल में एक युवक ने अजगर के चुंगल से बकरी के बच्चे को बचाया. जानकारी के अनुसार बानो प्रखड के छोटकाडुईल निवासी मानुएल भेंगरा बकरी चराने गया था. इसी क्रम में एक अजगर ने बकरी के बच्चे को अपने चंगुल में ले लिया. यह देख कर मनुएल भेंगरा ने हिम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 1:00 AM

बानो : बानो प्रखंड के छोटकाडुईल में एक युवक ने अजगर के चुंगल से बकरी के बच्चे को बचाया. जानकारी के अनुसार बानो प्रखड के छोटकाडुईल निवासी मानुएल भेंगरा बकरी चराने गया था. इसी क्रम में एक अजगर ने बकरी के बच्चे को अपने चंगुल में ले लिया. यह देख कर मनुएल भेंगरा ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर के चुंगल से बकरी के बच्चे को बचा लिया.