सोशल मीडिया व व्हाट्स ग्रुप पर रहेगी कड़ी नजर

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को एमसीएमसी कोषांग की जिला स्तरीय बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उन्होंने कहा कि अखबरों में प्रकाशित होने वाली खबरों व विज्ञापनों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 12:56 AM

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को एमसीएमसी कोषांग की जिला स्तरीय बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उन्होंने कहा कि अखबरों में प्रकाशित होने वाली खबरों व विज्ञापनों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के निर्वाचन अभियान में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया व व्हाट्स ग्रुप पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है. समय-समय पर निकलने वाले विज्ञापनों को संग्रह करें, ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा सके. उपायुक्त ने कहा कि छह मई को सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होना है. मतदान के पूर्व एवं बाद में 48 घंटे की अवधि में किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले, ओपिनियन या पोल सर्वे पर प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने स्टार प्रचारकों पर भी नजर रखने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जगबंधु महथा, आलोक कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी सत्यप्रकाश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.