सिमडेगा : बाईक की टक्कर से एक शख्‍स की मौत

रविकांत@सिमडेगा... जलडेगा थाना क्षेत्र में बाईक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ओडगा पथ पर रास मेला से लौटने के क्रम में लक्ष्णपुर निवासी कलिंदर कंडुलना अपनी पत्नी पुष्पा कंडुलना व बच्‍चों के साथ हीरो होंडा बाईक ओरआर 14 जे, 6037 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 6:54 PM

रविकांत@सिमडेगा

जलडेगा थाना क्षेत्र में बाईक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ओडगा पथ पर रास मेला से लौटने के क्रम में लक्ष्णपुर निवासी कलिंदर कंडुलना अपनी पत्नी पुष्पा कंडुलना व बच्‍चों के साथ हीरो होंडा बाईक ओरआर 14 जे, 6037 से केलुगा की ओर आ रहा था.

इसी क्रम में रोड़ के किनारे केलुगा निवासी सोमा लुगून को अपनी बाइक की चपेट में ले लिया. बाईक झाड़ी में घुस गयी. घटना में घायल केलुगा निवासी सोमा लुगून सहित अन्य घायलों को भी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्‍वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने सोमा लुगून को मृत घोषित कर दिया.