Seraikela Kharsawan News : खरसावां छऊ केंद्र से युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
कला-संस्कृति. छऊ नृत्य कला के उत्थान के लिए विधायक ने दिया सहयोग का आश्वासन
खरसावां. खरसावां छऊ नृत्य कला केंद्र को पुन: सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बैठक में युवाओं को छऊ नृत्य का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तय किया गया. युवाओं को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा. विधायक दशरथ गागराई ने कलाकारों को प्रतिभा का धनी बताते हुए खरसावां छऊ को वैश्विक पहचान दिलाने में हर स्तर पर सहयोग करने की बात कही. कहा कि छऊ नृत्य कला केंद्र का जीर्णोद्धार कराने, कलाकारों को आर्थिक अनुदान दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर जल्द ही विभागीय मंत्री से मिलेंगे. विधायक ने खरसावां छऊ को एक नया मुकाम तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
बैठक में ये रहे मौजूद :
बैठक में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी बृजेंद्र पटनायक, अनूप कुमार सिंहदेव, जेएलएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, दिलीप प्रधान, सुमंत मोहंती, वरिष्ठ कलाकार अविनाश कवि, कमल साहू, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, मनोज सोय, सुदीप घोड़ेइ, बसंत गणतायत, जितेंद्र घोड़ाई, नयन नायक, समीर नायक आदि मौजूद थे.छऊ नृत्य कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध : मनोज चौधरी
आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने कहा कि छऊ नृत्य कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. आर्टिस्ट एसोसिएशन का लक्ष्य छऊ की तीनों शैलियों को विकास के मार्ग पर ले जाना है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती एवं सचिव सुदीप कवि ने विधायक की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस कला के उत्थान के लिए विस में आवाज उठाया था. आज उसका सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है.रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मौक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल कलाकारों ने नृत्य संगीत से समां बांधा. इस दौरान छऊ नृत्य कला केंद्र की समिति का भी पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से विधायक दशरथ गागराई को अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक तथा मो दिलदार को सचिव चुना गया. अन्य पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गयी. सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
