profilePicture

Seraikela Kharsawan news : खूंटी सांसद बोले- जनता से जुड़ीं समस्याओं का कार्यकर्ता समाधान करें

कुचाई के सुरसी पुलिया के समीप कांग्रेस पार्टी का मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:21 AM
an image

खरसावां.

कुचाई के सुरसी पुलिया के समीप कांग्रेसियों का प्रखंड स्तरीय वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के विकास पर विचार विमर्श किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने, आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की. सांसद ने संगठन की मजबूती के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्य करने की अपील की. इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. मौके पर रामचंद्र सोय ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर कुचाई में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. इस दौरान सकारी दोगों, प्रेमेंद्र मिश्रा, कोंदो कुंभकार, राज बागची, छोटराय किस्कु, मानसिंह मुंडा, बलभद्र महतो, भरत सिंह मुंडा, फागू मुंडा, एमलेन नाग, सुमित महतो, मुन्ना सोय, राम सोय, अशोक मुंडरी, अजीत कांडेयांग, मंगल सिंह मुंडा, बनवारीलाल सोय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version