Seraikela Kharsawan News : पुराने कांग्रेसियों को संगठन से जोड़ा जायेगा : राज बागची
कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष का सम्मान समारोह
सरायकेला. जिला परिषद कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राज बागची का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कांग्रेसी नेताओं ने उनके नेतृत्व में जिला कांग्रेस संगठन को नयी दिशा मिलने की उम्मीद जतायी. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए संगठन के हित में निरंतर समर्पित होकर जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का भरोसा दिया.
””वोट चोर गद्दी छोड़”” को बूथस्तर तक चलाने का निर्णय
सम्मान समारोह के बाद संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में आगामी क्रियाकलापों और एआइसीसी द्वारा संचालित कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़े पैमाने पर चलाने का निर्णय लिया गया. सभी प्रखंड और मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिये गये.संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा:
जिला अध्यक्ष बागची ने कहा कि जिला के प्रत्येक प्रखंड का भ्रमण कर संगठित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को और मजबूत बनाया जायेगा. साथ ही पुराने कांग्रेसी सदस्यों को सक्रिय करके फिर से संगठन में जोड़ा जायेगा. इस मौके पर एलबी सिंह, जगबंधु महतो, प्रकाश महतो, कोंदो कुम्हार,सूरज महतो, राहुल मुदी, मानसिंह मुंडा, राहुल यादव, सचिन हेम्ब्रम, फागु मुंडा, होपना हेम्ब्रम, शंकर लोवादा, कृष्ण टुडू, श्याम मुखी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
