Seraikela Kharsawan News : डायन प्रथा उन्मूलन को आगे आयें ग्रामीण : जिला जज
राजनगर : मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर में 2.38 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां वितरित
गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता देना डालसा का उद्देश्य
राजनगर. राजगर प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर सह परिसंपत्ति वितरण का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों के 2 करोड़ 38 लाख 44 हजार 442 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सरायकेला सिविल कोर्ट के एडीजे ब्रजकिशोर पांडेय का समूह की दीदियों ने आम के पत्तों से निर्मित पारंपरिक टोपी-माला पहनाकर तथा आम का पौधा देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरायकेला सिविल कोर्ट के एडीजे ब्रजकिशोर पाण्डेय ने कहा कि डीएलएसए का मूल उद्देश्य समाज के कमजोर, गरीब व वंचित वर्गों को मुफ्त एवं प्रभावी कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है. डायन प्रथा, विधवा-गरीब महिलाओं की जमीन हड़पना, नशे में हिंसा व हत्या जैसी कुप्रथाओं को समाज का कलंक बताते हुए ग्रामीणों से प्रशासन व कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की.
मोके पर प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा, पशुपालन पदाधिकारी पृथ्वीराम मार्डी, बीएओ नारायण कुमार, बीपीओ मनोज तियु, बीटीएम जीतवाहन मुर्मू,आवास समन्वयक राकेश कुमार महतो, पीएलवी भक्तू मार्डी, ब्रजेश रॉय समेत प्रखंड एवं अंचल के कई अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
