Seraikela Kharsawan News : वीरबुरु पगला हाथी ने रोहित एफसी को हराकर ट्राॅफी पर जमाया कब्जा

सरायकेला प्रखंड के लकी स्टार क्लब पाटाहेंसल की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 21, 2025 11:58 PM

सरायकेला.

सरायकेला प्रखंड के लकी स्टार क्लब पाटाहेंसल की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वीरबुरु पगला हाथी बनाम रोहित एफसी के बीच खेला गया, जिसमें वीरबुरु की टीम विजेता रही. विजेता टीम को नकद पचास हजार व उपविजेता रोहित एफसी को नकद 30 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान में राउरकेला की टीम रही, जिसे नकद 20 हजार, चतुर्थ में आर्मी ब्रदर्स नकद 10 हजार, पांचवें पर जूनियर विमान को 10 हजार व छठे स्थान पर ईगल स्पोर्टिंग सरायकेला को 10 हजार देकर पुरस्कृत किया गया.

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं : सोनाराम बोदरा

मौके पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है. मौके पर विजय मुंडरी, राजू लोहार, डॉक्टर सुंडी, डोलका दोंगो, सन्नी सोय, सिकंदर लोहार के अलावे आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है