seraikela kharsawan news: 24 घंटे में पोर्टल पर नंबर अपलोड करें, वरना वेतन रुकेगा

सरायकेला जिले के 159 एचएम से मांगा गया स्पष्टीकरण

By DEVENDRA KUMAR | April 17, 2025 11:58 PM

सरायकेला. जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का नंबर पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले 159 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 18 अप्रैल तक पोर्टल पर मार्क्स अपलोड करने का निर्देश दिया है. 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण के साथ मार्क्स अपलोड नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की बात कही है.

12 अप्रैल तक अपलोड करना था इंटरनल मार्क्स

डीइओ ने बताया कि झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से जिले में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को लेकर विद्यालयों की ओर से आठवीं बोर्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन कर उसके मार्क्स 30 मार्च तक परिषद के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. बाद में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आंतरिक मार्क्स को अपलोड करने की समय सीमा को बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया गया. बावजूद इसके जिले के 159 विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर मार्क्स को अपलोड नहीं किया गया है, जो बच्चों के प्रति घोर लापरवाही के साथ उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है.

कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एचएम पर विभागीय कार्रवाई होगी : डीइओ

डीइओ ने कहा की उक्त सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 18 अप्रैल तक परिषद के पोर्टल पर आंतरिक मार्क्स को अपलोड करते हुए इसकी सूचना कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है. ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है