seraikela kharsawan news: खरसावां में 56740 रुपये की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने बीयर की 103 बोतलें व 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया

By DEVENDRA KUMAR | April 12, 2025 12:22 AM

खरसावां.

आमदा ओपी पुलिस ने लोसोदिकी गांव में छापेमारी कर बीयर की 103 बोतलें व 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सावैयां ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. बताया कि दोलोसिकी गांव में एक किराना दुकान के गोदाम में छापेमारी की गयी. इस दौरान गोदाम में अवैध रूप से रखे अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब के खरीद-बिक्री करने के आरोप में उग्रसेन महतो (30) व अभिमन्यु महतो (28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जब्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 56740 रुपये है. छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर सावैयां, आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, पुअनि काशीकांत गोराई, योगेश रजक, हवलदार रंगलाल महतो, विश्वनाथ ठाकुर, राजेश बानरा, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है