Seraikela Kharsawan News : पाइपलाइन लीकेज व गैस खत्म होने से कुदरसाई विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल फेल
3 करोड़ से एक साल से तैयार शवदाह गृह, ट्रायल में उजागर हुईं खामियां
सरायकेला.
सरायकेला के कुदरसाई श्मशान घाट के समीप बने विद्युत शवदाह गृह में सोमवार को पाइपलाइन लीकेज और गैस की कमी के कारण ट्रायल नहीं हो सका. नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी को दूर कर दोबारा ट्रायल किया जायेगा. विद्युत शवदाह गृह के संचालन की जांच के लिए जुडको की टीम को ट्रायल करना था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण यह संभव नहीं हो सका. करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बना विद्युत शवदाह केंद्र लगभग एक वर्ष पहले तैयार हो गया था. लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए अभी भी पारंपरिक तरीके से लकड़ी का जुगाड़ कर शवदाह करते हैं. लकड़ी की कमी को देखते हुए समाजसेवी ललित चौधरी ने शवदाह के लिए लकड़ी उपलब्ध कराते हैं. इसके बाद ही अंतिम संस्कार संभव हो पाता है.कोरोना काल के बाद बना था विद्युत शवदाह गृह
सरायकेला नगर पंचायत ने कुदरसाई श्मशान घाट के समीप कोरोना काल के दौरान विद्युत शवदाह गृह की आवश्यकता को देखते हुए तीन करोड़ रुपये की लागत से इसकी स्वीकृति दी थी. यह परियोजना 2024 में पूरी हो गयी, लेकिन अभी तक इसका वास्तविक संचालन शुरू नहीं हो पाया है. नगर पंचायत और जुडको की टीम इसे जल्द शुरू करने के लिए प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
