दुबराजपुर से ट्रांसफॉर्मर का क्वॉयल चोरी, गांव में पसरा अंधेरा

सरायकेला थाना के दुबराजपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का क्वॉयल चोरी कर ले गये. ट्रांसफॉर्मर चोरी जाने से गांव में अंधेरा छा गया है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 11:50 PM

सरायकेला. सरायकेला थाना के दुबराजपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का क्वॉयल चोरी कर ले गये. ट्रांसफॉर्मर चोरी जाने से गांव में अंधेरा छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रात को अचानक लाइट चली गयी, जिससे लगा कि शायद ग्रिड से लाइट कटी है. ग्रामीण ने जब सुबह देखा कि ट्रांसफॉर्मर खंभा से नीचे गिरा हुआ है. उसके अंदर का क्वॉयल गायब है. ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से गांव में अंधेरा छा गया है. करीब 13 उपभोक्ता अब ढिबरी के सहारे रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version