seraikela kharsawan news: सारंगपोसी गांव के तीखा मोड़ के पास लौह अयस्क लदा ट्रेलर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

राजनगर-सरायकेला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया.

By DEVENDRA KUMAR | March 12, 2025 1:15 AM

राजनगर-सरायकेला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. राजनगर. राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग के सारंगपोसी गांव के तीखा मोड़ पर लौह अयस्क लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक बाल-बाल बच गया. घटना मंगलवार की सुबह की है. जानकारी के मुताबिक, सरायकेला जा रहे लौह अयस्क लदा ट्रेलर (जेएच 05 डीवी 9660) जैसे ही सारंगपोसी गांव के तीखा मोड़ पहुंचा, तो विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से सीधी टक्कर होते-होते बच गया. इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. यदि दोनों वाहनों में सीधी टक्कर होती तो बड़ी घटना घट सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है